शिमला: सुख की सरकार ने हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया, लेकिन अपने ही परिवार के कुछ सदस्यों सियासी का दुख रह रहकर छलक रहा है. वीरभद्र सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुधीर शर्मा इस मर्तबा एमएलए ही बनकर रह गए हैं. सुख की सरकार वाली गाड़ी में उनके हिस्से न तो फ्रंट रो यानी कतार की सीट आई और न ही कोई वीवीआईपी सीट. उन्हें केवल एमएलए बनकर ही रहना पड़ रहा है. झंडी वाली कार न मिलने से सुधीर शर्मा कई बार अधीर होकर अपने मन का दुख सार्वजनिक रूप से बयान कर दे रहे हैं. एक बार फिर से सुधीर ने अपनी पीड़ा को मीडिया के समक्ष शब्द दिए तो सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल निकला.
धर्मशाला में एक आयोजन में सुधीर शर्मा से भाजपा की तरफ से आए एक बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई. भाजपा नेता जेपी नड्डा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को बैक गियर की सरकार कहा था. इस पर मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो जवाब में सुधीर बोले-देखिए, मैं तो केवल विधायक हूं, मेरे पास न गाड़ी का स्टेयरिंग, न ही गियर और न ही मैं गाड़ी में सवार हूं. इस कथन में सुधीर शर्मा की पीड़ा और उनकी अधीरता साफ नजर आ रही थी. ये पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने अपनी अनदेखी को इस तरह से पेश किया हो. दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को सुखविंदर सिंह सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. कांगड़ा से केवल दो ही कैबिनेट मंत्री हैं. इनमें से यादविंदर सिंह गोमा को तो एक साल बाद झंडी वाली कार मिली. सुधीर शर्मा पूर्व में शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. वीरभद्र सिंह सरकार के समय उनका रुतबा था. अब बदली हुई परिस्थितियों में वे केवल विधायक ही रह गए हैं. अनदेखी से नाराज सुधीर शर्मा कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.
सुधीर शर्मा का बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा: अब सुधीर शर्मा का ताजा बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चित हो रहा है. हालांकि कुछ समय पूर्व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में सुधीर शर्मा से मुलाकात कर खाई को पाटने का प्रयास किया, लेकिन ये आग है कि बुझ नहीं रही. उधर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा की नाराजगी अलग ही तरह से चर्चाएं बटोर रही हैं. हाल ही में एक नेता के परिवार में विवाह समारोह में सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा आदि एकसाथ इकट्ठे हुए थे. तब भी सरकार से नाराजगी वाले नेताओं के एकसाथ दिखने पर तरह-तरह की बातें होने लगी थीं. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनसे कोई मंत्री नाराज नहीं है, लेकिन लोकतंत्र में मोहब्बत और नाराजगी चलती रहती है.