दुर्ग :भिलाई के जुनवानी चौहान ग्रीन वैली में पानी की समस्या को लेकर रहवासियों ने हंगामा किया था.ईटीवी भारत ने रहवासियों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ने कॉलोनी का दौरा किया.रविवार को विधायक रिकेश सेन रहवासियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने लोगों से बात की और पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा,इसकी जानकारी दी. सोसायटी के लोगों ने विधायक रिकेश के सामने अपनी समस्याएं रखी और जल्द समाधान किए जाने की मांग की. इस दौरान रिकेश सेन ने निगम की पाइपलाइन से सोसायटी में पानी सप्लाई का आश्वासन दिया.
विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा :लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई घंटों तक सोसायटी में हंगामा होता रहा. लोगों के प्रदर्शन के बाद विधायक रिकेश सेन इस समस्या को संज्ञान में लिया और रविवार को लोगों के बीच पहुंच गए. रिकेश सेन ने कहा कि सोसायटी में मौजूद सभी घरों को पानी मिलेगा. भिलाई की पाइपलाइन से कॉलोनीवासियों को पानी सप्लाई की जाएगी.