रेणुका सिंह की सरकारी अफसरों को दो टूक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर :भरतपुर सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी है. रेणुका सिंह ने कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा, उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी. ये बयान रेणुका सिंह ने केल्हारी में दिया.जिसके बाद अब एक बार फिर रेणुका सिंह चर्चाओं में है.
चुनाव के दौरान भी रेणुका सिंह ने दिए थे विवादित बयान :आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी रेणुका सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में आई थीं.जिसे लेकर चुनाव आयोग ने रेणुका सिंह नोटिस थमाया था.वहीं अब एक बार फिर रेणुका सिंह अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं. आईए जानते हैं आखिर रेणुका सिंह ने क्या कहा.
''मैं जनता के लिए हूं. मैं गरीबों के लिए हूं.किसी भी जनता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव होगा और अनदेखी होगी तो रेणुका सिंह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.'' रेणुका सिंह,बीजेपी विधायक
सीएम की रेस में चला था नाम :मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे रेणुका सिंह का ही नाम चला था. भरतपुर सोनहत से जीतने वाली रेणुका सिंह के फेवर सीएम को लेकर कई सारी बातें की गई थी. केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर छत्तीसगढ़ की कांटे की टक्कर वाली सीट से चुनाव जीतना कोई आसान काम नहीं था.बावजूद इसके अंतिम समय में आलाकमान ने विष्णुदेव साय पर भरोसा जताया.वहीं रेणुका सिंह को मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली.अब रेणुका सिंह अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रही हैं.
रेणुका सिंह का सियासी सफर
- जनपद पंचायत चुनाव से शुरु किया सफर
- 2000 में प्रेमनगर से मंडल अध्यक्ष बनीं
- 2002 में समाज क्ल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला
- 2003 में प्रेमनगर से बीजेपी विधायक बनीं
- 2008 में दोबारा जनता ने विधायक चुनाव
- रमन कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनीं
- 2019 में सरगुजा से सांसद चुनी गईं
- 2019 में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री बनीं