छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को दी स्कूटी, साल 2025 के टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान - Scooties to Topper girl Students

Scooties to Topper girl Students, MLA Renuka Singh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में टीचर्स डे पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही छात्रों को भी सम्मानित किया गया. विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षा में टॉप आने वाली क्षेत्र की दो छात्राओं को स्कूटी दी. साथ ही साल 2025 में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान भी किया. Announcement for 2025 Toppers

scooties to topper girl students
टॉपर छात्राओं को स्कूटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 11:14 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने इसी साल फरवरी के महीने में बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी देने की घोषणा की थी. उन्होंने अपना वादा 5 सितंबर टीचर्स डे के दिन पूरा किया. जनकपुर के शासकीय कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्राओं को स्कूटी दी. रेणुका सिंह ने जिले के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों और सम्मानित भी किया.

विधायक रेणुका सिंह ने छात्रों को दी स्कूटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

टॉपर छात्राओं को स्कूटी: रेणुका सिंह ने पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यह घोषणा की थी कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी या बाइक दी जाएगी. इस वादे को निभाते हुए 12वीं में 91.20% अंक लाने वाली अंकिता रजक और 10वीं में 96.50% अंक हासिल करने वाली शिफा बी को स्कूटी की चाभी सौंपी.

टॉपर छात्राओं को स्कूटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक का बड़ा ऐलान:विधायक रेणुका सिंह ने पिछले साल के टॉपर छात्राओं को स्कूटी देने के साथ ही साल 2025 में बोर्ड परीक्षा में टॉप आने वाले भरतपुर सोनहत विधानसभा के छात्र छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा, "जनकपुर से दो छात्राओं ने अच्छे अंक लाए. उन्हें प्रेरणास्वरूप स्कूटी की चाबी दी गई. "आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ और कोरिया के टॉपर छात्रों को उनकी पसंद का लैपटॉप दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात और चाय के साथ हवाई जहाज से दिल्ली की यात्रा कराई जाएगी. दिल्ली के अच्छे जगहों की यात्रा कराई जाएगी. प्रधानमंत्री से भी बच्चों से मिलने का अनुरोध किया जाएगा. टॉपर स्कूल के प्राचार्य को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. "

विधायक से स्कूटी मिलने के बाद छात्रों ने विधायक का आभार जताया. 10वीं में टॉप करने वाली शिफा बी ने कहा-"बहुत खुशी हो रही है. मैं विधायक के लिए थैंकफुल हूं." 12वीं में टॉप करने वाली छात्रा अंकिता रजक ने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. नीट की तैयारी कर रही हूं. सभी से बहुत सहयोग मिला है."

स्कूल और प्राचार्य ने जताया आभार:प्राचार्य दीपक सिंह बघेल ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, "विधायक ने छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूटी दी. जिसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. अंकिता और शिफा शुरू से ही मेधावी रही हैं. उनकी इस सफलता में शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के परिश्रम का बड़ा योगदान है."

प्राचार्य ने आगे बताया "इससे पहले भी स्वामी आत्मानंद विद्यालय की एक अन्य छात्रा सुनीता बैग ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया था. उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक लाख रुपए कैश और हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग कराई थी. ऐसे प्रेरणादायक कदमों से न केवल छात्रों में उत्साह बढ़ता है, बल्कि वे शिक्षा के प्रति और अधिक समर्पित होते हैं.

बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी
कपिल देव और शाहरुख खान बनाए गए जिला अध्यक्ष, कांग्रेस ने जारी की सूची - Chhattisgarh Municipal Elections
भूल रहे हैं छोटी छोटी बातें, यानी ब्रेन हो रहा कमजोर, दिमाग को एक्टिव रखने करें ये छोटे छोटे एक्सरसाइज - Brain Active Exercise
Last Updated : Sep 6, 2024, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details