जोधपुर: मारवाड़ में ओरण भूमि बचाने और भूमि का उचित मुआवजा देने को लेकर आंदोलन के कारण चर्चाओं में आए बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि जनता के हितों के लिए काम करते हुए कितने भी आरोप लगे या मुकदमे होते रहे हैं, उनसे मैं डरने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि मेरा काम जनता की आवाज को मजबूती से उठाना है, यदि इससे डर गए तो आमजन और किसानों गरीबों की आवाज कौन उठाएगा?
विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हाल ही में हाईटेंशन लाइन के पोल लगाने के लिए उनको सिर्फ पचास हजार रुपए मिल रहे थे. हमने आंदोलन किया तो अब तीन से चार लाख रुपए प्रति पोल मिलने लगे हैं. ऐसे में जनता की बात मजबूती से सही जगह रखनी पड़ेगी, यदि हम ओरण की जमीन के लिए नहीं लड़ते तो हजारों बीघा जमीन नहीं बचती.
पढ़ें: किसानों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात, जानें पूरा मामला
उनके खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों पर भाटी ने कहा कि 'जनता की लड़ाई लड़ते लड़ते मेरे खिलाफ तीन मुकदमें इन दिनों ही दर्ज हुए हैं. मैं कहता हूं मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज करना जारी रखें. मैं तो अपने लोगों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहूंगा. जनता ने मुझे इसके लिए ही चुन कर भेजा है, इसलिए यह मेरा काम है जो मैं लगातार करता रहूंगा'.
किसानों के लिए लड़ता लड़ूंगा: बता दें कि नेशनल सोलर एनर्जी फेडेरेशन ने विधायक भाटी के खिलाफ राज्य और केंद्र में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी वजह से 8500 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट के निवेश रुक गए हैं. इस मामले में विधायक भाटी ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश स्वीकार नहीं हैं. विकास होना चाहिए, लेकिन वहां पर किसान और वंचित शोषित को भी उनका अधिकार मिलना चाहिए. उनके लिए लड़ाई लड़नी पडे़गी, यदि सीधे ही अधिकार मिलते रहें तो हम क्यों सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हैं. 'मैं उन लोगों के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन उनकी बात नहीं रखेंगे तो कौन सुनवाई करेगा? ऐसे में आरोप प्रत्यारोप लगते रहेंगे, हम जल्द न्यायालय की शरण में जाएंगे'. विधानसभा में भी उठाएंगे. बता दें कि शिव विधानसभा में सोलर व विंड प्रोजेक्ट की भूमि के मुआवजे को लेकर उपजे विवाद के बाद आंदोलन हो रहा है.