झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोल्ड स्टोरेज का विधायक निशात आलम ने किया उद्घाटन, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी - COLD STORAGE

Cold storage in Pakur.पाकुड़ के किसानों के लिए खुशखबरी है. जिले में सरकारी कोल्ड स्टोरेज खुला है. जिसका उद्घाटन पाकुड़ विधायक ने किया.

Cold Storage In Pakur
पाकुड़ में कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करतीं विधायक निशात आलम और मौजूद ग्रामीण. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

पाकुड़ःजिले के पाकुड़ प्रखंड के कासिला गांव में 10 करोड़ 34 लाख की राशि से बने पांच हजार मेट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन बुधवार को विधायक निशात आलम ने किया. द झारखंड स्टेट आदिवासी को-ऑपरेटिव वेजिटेबल मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए गए कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के मौके पर शांति सरोजनी मुर्मू, सहकारिता, आपूर्ति और कृषि विभाग के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के मौके पर विधायक सहित अधिकारियों ने सेविकाओं के बीच नियुक्ति पत्र, किसानों के बीच मछली जीरा और प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. साथ ही विधायक ने इस मौके पर बच्चों की मुंहजुट्ठी भी करायी.

इस मौके पर विधायक निशांत आलम ने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है.विधायक ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का काम भी करेगा. निशात आलम ने कहा कि पाकुड़ में जूट कारखाना भी शीघ्र धरातल पर दिखेगा.

पाकुड़ में कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन पर डीसी, विधायक और किसानों की प्रतिक्रिया. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं डीसी मनीष कुमार ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के क्रियाशील होने से उन्नत कृषि को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यह कोल्ड स्टोरेज किसानों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा. कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के मौके पर कृषि और मत्स्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों के जरिए किसानों को कृषि और मत्स्य पालन की जानकारी भी दी गई.

कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के अवसर पर पाकुड़ सहित अन्य प्रखंडों के किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई. किसानों ने बताया कि वर्तमान में एक मात्र निजी कोल्ड स्टोरेज महेशपुर प्रखंड में है और वहां सभी किसानों का जाना संभव नहीं हो पाता था. अब सदर प्रखंड में सरकारी कोल्ड स्टोरेज से हमें फायदा होगा.

किसानों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने के कारण पहले उगायी गई सब्जियों और फलों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता था. इस कारण किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता था और अब हम सभी किसान उगायी गई सब्जियों और फलों को कोल्ड स्टोरेज में रख कर ऑफ सीजन में बेच कर आमदनी बढ़ाएंगे और ज्यादा से ज्यादा खेती भी कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए सरकार को नहीं मिली एजेंसी, शोभा की वस्तु बना मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट! - झारखंड न्यूज

Dumka News: दुमका में सरकारी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण 10 वर्षों से अधूरा, किसानों में मायूसी - कोल्ड स्टोरेज चालू नहीं

पाकुड़ में कोल्ड स्टोर भवन का शिलान्यास, 128 पंचायत के किसानों को मिलेगा लाभ - pakur news today

ABOUT THE AUTHOR

...view details