राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापता के पोस्ट पर विधायक नौक्षम चौधरी का रिएक्शन, कहा-लोगों के पास कोई काम या व्यवसाय नहीं है - Nauksham Chaudhary on Missing Post

कामां विधायक को लेकर लापता होने की पोस्ट वायरल होने के बाद अब नौक्षम चौधरी ने रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में नौक्षम ने लिखा कि कुछ लोगों के पास कोई काम या व्यवसाय नहीं है.

Kaman MLA Nauksham Chaudhary
कामां विधायक नौक्षम चौधरी (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 5:26 PM IST

डीग: जिले के कामां की विधायक नौक्षम चौधरी के खिलाफ गुमशुदा की पोस्ट के बाद अब नौक्षम ने भी पलटवार किया है. नौक्षम चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि कुछ समय से कुछ सज्जन व्यक्तियों के पोस्ट पढ़ रहीं हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि उनके पास जीवन में कोई काम या व्यवसाय नहीं है.

कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने पोस्ट डालते हुए लिखा कि कुछ समय से मैं कुछ सज्जन व्यक्तियों के पोस्ट पढ़ रहीं हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है उनके पास जीवन में कोई काम या व्यवसाय नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कामां विधानसभा की सामाजिक व्यवस्था खराब करना चाहते हैं. हर तरह का द्वेष फैलाना चाहते हैं. पर उनको बताना चाहती हूं. ऐसा करके वे आपसी भाईचारा व प्रेम खराब नहीं कर सकेंगे. आप पहले भी विफल रहते आये, आगे भी रहेंगे. हमारा हौसला तोड़ने की क्षमता आप में नहीं है.

पढ़ें:धौलपुर में विधायक शोभारानी हुई लापता !, शहर में लगे पोस्टर, जानिए वजह - Waterlogging in Dholpur

पूर्व जिला मंत्री ने सोशल मीडिया पर यह लिखा: कल भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह ने 14 गांव में जलभराव की समस्या को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'गुमशुदा की तलाश, नाम नौक्षम चौधरी, उम्र करीब 35 साल, रंग भयंकर गोरा (सफेद), पता विधायक, कामां विधानसभा, भेष बदलने में गोल्ड मेडलिस्ट, अंतिम बार 10 अप्रैल 2024 को कामां से नौनेरा रूट पर लोकसभा चुनावों में प्रचार करते देखा गया था. अगर ये मोहतरमा किसी को दिखाई दे तो, उन्हें सिर्फ ये सूचना कर देना की आपको MLA बनाने में कामां से लेकर नौनेरा की पूरी बेल्ट ने ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगाया था. धरातल से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे तन मन धन से आपके साथ रहे थे. हम लोगों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया था.'

पढ़ें:विवादित बयान देने पर भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को नोटिस, ये है पूरा मामला

उन्होंने आगे लिखा कि 'महोदया, हम लोगों ने नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्या से बार-बार आपको अवगत कराया था. लेकिन आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं. बाढ़ का पानी हमारे घरों तक घुस चुका है. जलभराव के कारण पूरी फसल चौपट हो चुकी है. न तो, पशुओं के लिए चारा है और ना ही खाने के लिए अनाज, आगे भी समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है. हम सभी ग्रामवासी यहां घुट-घुट कर जी रहे हैं. कुछ लोग तो मजबूर होकर यहां से पलायन भी कर चुके हैं. ऐसा ना हो हमें मजबूरन आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठाना पड़े. अतः महोदय जी से करबद्ध निवेदन है कि आप जहां भी हों, एक बार हमारे हालात देखने जरूर आएं. हमारे गृह जिले के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी करबद्ध निवेदन है कि नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण जरूर करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details