हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने किया डमरोली का दौरा, बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा - cloudburst in Rampur - CLOUDBURST IN RAMPUR

cloudburst in Rampur: बादल फटने से हुए नुकसान का शनिवार को विधायक नंद लाल ने डमरोली पहुंच कर जायजा लिया. बादल फटने से सड़क, पानी एवं बिजली की परियोजनाओं के साथ बागवानों के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है.

विधायक ने किया डमरोली का दौरा
विधायक ने किया डमरोली का दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 10:21 PM IST

रामपुर: सातवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल ने शनिवार को तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमरोली पहुंच कर शुक्रवार रात बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा बीती रात क्षेत्र में बादल फटने से सड़क, पानी एवं बिजली की परियोजनाओं के साथ बागवानों के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए गए ताकि क्षेत्र के लोगों को सेब सीजन के दौरान सेब परिवहन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

क्षेत्र में सेब सीजन शुरू हो चुका है इस दृष्टि से सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाना अति आवश्यक है. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने समेज त्रासदी क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा जिला प्रशासन लगातार राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा कर रहा है.

उपायुक्त ने इस दौरान सेमज के पीड़ित परिवारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना व विभिन्न विभागों ने उनके द्वारा बाढ़ पीढ़ित क्षेत्र में किये जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी.

बता दें कि समेज में बीते 1 अगस्त से सर्च व राहत कार्य लगातार जारी है. शनिवार से समेज में छोटी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग को भी अस्थायी रूप से शुरू कर दिया है ताकि राहत व पुनर्वास के सामान को छोटे वाहनों के द्वारा खड्ड के पार करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में यहां टेंटों में बिकेगा बागवानों का सेब, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details