हजारीबागः रामोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. पीएम मोदी के आवाह्न पर स्वच्छता तीर्थ अभियान से जुड़कर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में आमलोगों ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया. इस मौके पर अक्षत वितरण भी किया गया.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्सवमय माहौल है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इसकी तैयारी कर रहा है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पीएम मोदी के आवाह्न पर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने मोहल्ले में घूम-घूम कर अपने मित्रों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक काफी देर तक यह अभियान चलता रहा. उन्हें हर मोहल्ले में लोगों का साथ मिला.
इसके साथ ही क्षेत्र में अक्षत वितरण और भगवान श्रीराम के तस्वीर युक्त आकर्षक हजारों कैलेंडर बांटा गया. लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की गई. दीपोत्सव की तैयारी को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और अपने मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. दीपावली सा माहौल होगा और वातावरण राममय हो जाएगा.