पाकुड़ : बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो की ओर से आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में हिस्सा नहीं लेंगे. पाकुड़ में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी विधायक लोबिन हेंब्रम ने स्वयं दी है.
झामुमो को क्यों पड़ गई उलगुलान की जरूरतः लोबिन
विधायक लोबिन ने कहा कि जिस वक्त झारखंड राज्य अलग बनाने के लिए गुरुजी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई उस वक्त उलगुलान की जरूरत नहीं पड़ी थी और आज झारखंड मुक्ति मोर्चा को ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई कि उलगुलान कर रहे हैं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पूर्व में झामुमो संगठन बहुत अच्छा था. इसलिए पिछले चुनाव में बहुत सारे लोग विधायक बने, लेकिन जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने संगठन शिथिल पड़ गया.
पंकज मिश्रा और पिंटू की कार्यशैली की वजह से हेमंत हैं जेल में
बोरियो विधायक ने कहा कि पंकज मिश्रा और पिंटू की कार्यशाली से सभी वाकिफ थे, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई और आज इन दोनों के चलते हेमंत सोरेन जेल में हैं. उन्होंने कहा कि जब हम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और पिंटू का विरोध किए तो बागी हो गए. विधायक ने कहा कि पिंटू अभिषेक, पंकज मिश्रा और विजय हांसदा ने साजिश कर बरहेट से हेमंत को चुनावी मैदान में उतारा, क्योंकि ये सभी चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहाड़ पर कब्जा करना है और वही हुआ.