झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ले डूबे पंकज-पिंटू और विजय, बोले लोबिन, नहीं होंगे उलगुलान न्याय महारैली में शामिल - JMM Ulgulan Rally In Ranchi - JMM ULGULAN RALLY IN RANCHI

MLA Lobin Hembram. रांची में 21 अप्रैल को झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम नहीं शामिल होंगे. इसकी घोषणा विधायक ने पाकुड़ में की है. लोबिन ने इसके पीछे की वजह की भी जानकारी दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-April-2024/jh-pak-01-lobin-mla-byte-10024_20042024151301_2004f_1713606181_274.jpg
JMM Ulgulan Rally In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 6:16 PM IST

पाकुड़ में बयान देते बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम.

पाकुड़ : बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो की ओर से आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में हिस्सा नहीं लेंगे. पाकुड़ में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी विधायक लोबिन हेंब्रम ने स्वयं दी है.

झामुमो को क्यों पड़ गई उलगुलान की जरूरतः लोबिन

विधायक लोबिन ने कहा कि जिस वक्त झारखंड राज्य अलग बनाने के लिए गुरुजी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई उस वक्त उलगुलान की जरूरत नहीं पड़ी थी और आज झारखंड मुक्ति मोर्चा को ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई कि उलगुलान कर रहे हैं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पूर्व में झामुमो संगठन बहुत अच्छा था. इसलिए पिछले चुनाव में बहुत सारे लोग विधायक बने, लेकिन जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने संगठन शिथिल पड़ गया.

पंकज मिश्रा और पिंटू की कार्यशैली की वजह से हेमंत हैं जेल में

बोरियो विधायक ने कहा कि पंकज मिश्रा और पिंटू की कार्यशाली से सभी वाकिफ थे, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई और आज इन दोनों के चलते हेमंत सोरेन जेल में हैं. उन्होंने कहा कि जब हम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और पिंटू का विरोध किए तो बागी हो गए. विधायक ने कहा कि पिंटू अभिषेक, पंकज मिश्रा और विजय हांसदा ने साजिश कर बरहेट से हेमंत को चुनावी मैदान में उतारा, क्योंकि ये सभी चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहाड़ पर कब्जा करना है और वही हुआ.

राजमहल सीट बचाने के लिए निर्दलीय लड़ूंगा चुनावः लोबिन

उन्होंने कहा कि पार्टी को हाल में अवगत कराया कि राजमहल लोकसभा से विजय हांसदा चुनाव नहीं जीत पाएंगे इसके बावजूद पार्टी ने टिकट दे दिया. इसके बाद हमने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.विधायक लोबिन ने कहा राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास एक मात्र सीट है और इस सीट को बचाने और पार्टी की छवि धूमिल न हो इसके लिए हमने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसलिए जिसको जो कहना है वो कहते रहें.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की उलगुलान महारैली: बैनर-होर्डिंग्स से पटी रांची, जानिए कैसा बनाया गया है मंच, कौन-कौन यहां रहेंगे मौजूद - JMM Ulgulan Maharally Rally

राजमहल में बगावत, लोबिन ने झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान - Lok Sabha Election 2024

लोबिन हेंब्रम को चने के झाड़ पर चढ़ा रही भाजपा, देर-सवेर उन्हें आएगी सद्बुद्धि- झामुमो - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details