झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम की धमकी, पार्टी मेरी बात नहीं सुनी तो तोड़ लेंगे नाता - झामुमो छोड़ने की धमकी

MLA Lobin Hembram threatens to leave JMM. साहिबगंज में विधायक लोबिन हेंब्रम की सभा हुई. जिसमें विधायक ने झामुमो छोड़ने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरी बात नहीं सुनती है तो वो जेएमएम से नाता तोड़ लेंगे.

MLA Lobin Hembram threatened to leave JMM in meeting at Sahibganj
विधायक लोबिन हेंब्रम की धमकी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 7:01 AM IST

साहिबगंज में विधायक लोबिन हेंब्रम की सभा

साहिबगंजः झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो गया है. लेकिन पुराने लोगों के तेवर अब तल्ख है और उनकी नाराजगी सामने आ रही है. ऐसे में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर से अपने बगावती तेवर दिखाए हैं. साहिबगंज में विधायक लोबिन हेंब्रम में झारखंड बचाओ मोर्चा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी अगर उनकी बात नहीं मानती तो वो जेएमएम से नाता तोड़ लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि अगरहेमंत सोरेन मेरी बात मानते तो जेल की हवा नहीं खानी पड़ती.

दुमका में जेएमएम अपना स्थापना दिवस मना रही, वहीं पार्टी के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भोगनाडीह में झारखंड बचाओ मोर्चा (गैर राजनैतिक संगठन) के बैनर तले ग्राम सभा महासम्मेलन में शामिल हुए. इस ग्राम सभा में संथाल परगना के छह जिला से आदिवासी समाज के लोगों का जुटान हुआ. झारखंड बचाओ मोर्चा के बैनर तले विधायक लोबिन हेंब्रम ने जमकर अपनी भड़ास वर्तमान सियासी हालात पर निकाली और अपनी ही पार्टी पर जमकर बरसे. झारखंड में एसपीटी, सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही उन्होंने मिर्जाचौकी में हो रहे अवैध खनन की ढुलाई पर भी सवाल उठाया.

बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पार्टी को बाहरी लोग चला रहे हैं, पार्टी हमारी बात नहीं सुन रही है. पार्टी के लोग कहते हैं कि लोबिन पार्टी से दगाबाजी कर रहे हैं तो ऐसा लोगों से साथ रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है, पार्टी मेरी बात नहीं सुनी तो वो रिश्ता तोड़ लेंगे. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन आज जेल में हैं तो उनकी वजह पार्टी के लोग हैं. इनके इर्द-गिर्द घूमने वाले लोगों ने ही उन्हें बदनाम कर दिया है. मैंने कई बार हेमंत सोरेन को अवगत कराया है लेकिन उन्होंने मेरी एक बात नहीं सुनी, उल्टा मुझे ही कहा करते थे कि आप विपक्षी को मौका दे रहे हैं. आज मेरी बात को गांठ बांध ले लिए रहते तो शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता.

Last Updated : Feb 3, 2024, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details