गिरिडीहःगांडेय विधायक कल्पना सोरेन तीन दिनों के गिरिडीह दौरे पर पहुंची हैं. पहले दिन शनिवार को कल्पना ने गिरिडीह शहर के पूजा पंडाल पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना की. गजानन की पूजा के बाद कार्यक्रम में शामिल होने कल्पना सोरेन गिरिडीह सदर प्रखंड के लेदा, जीतपुर के लिए निकल गईं. इन क्षेत्रों में कल्पना सोरेन ने सड़क और पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद कल्पना बेंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं.
जनता की समस्या का शीघ्र होगा समाधानः कल्पना
इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से वह विधायक बनी हैं. उन्होंने कहा कि समय काफी कम मिला है, लेकिन जितना भी समय है उसमें मैं आपकी समस्याओं को कम करने की कोशिश में जुटी हूं. उन्होंने कहा कि दौरे के क्रम में मैंने समस्या को समझा है. यह देखा है कि जनता कितने कष्ट में हैं. कल्पना ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान को वो निरंतर प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत जरूरत जैसे पुल, सड़क आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा.
महिलाओं को मिली मंईयां सम्मान योजना की राशि
कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्पना सोरेन स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई. उन्होंने कहा कि एक भाई ने अपनी बहनों और माताओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. अब इस योजना का लाभ 18 वर्ष की बहनें भी ले सकेंगी. अभी तक इस योजना की पहली किस्त 45 लाख रुपये महिलाओं के खाते में जा चुकी हैं.