झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाइगर जयराम का लाइव छापा, रोकी गई कोयला लदी ट्रकें, कहा- लूट की नहीं दी जाएगी छूट - RAID ILLEGAL COAL ON GT ROAD

गिरिडीह में दिल्ली-कोलकाता हाइवे पर अवैध कोयला के खिलाफ कर्रवाई करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कोयला लदे कई ट्रक को रोक दिया.

RAID ILLEGAL COAL ON GT ROAD
कोयला लदे ट्रक को रोकते विधायक जयराम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 8:36 PM IST

गिरिडीह: पश्चिम बंगाल और धनबाद के कुछ इलाके से अवैध कोयला ट्रकों पर लादकर बिहार-यूपी अक्सर भेजे जाते हैं. ऐसे ही सूचना पर डुमरी के विधायक जयराम महतो सड़क पर पहुंच गए. जयराम महतो खुद ही अपने समर्थकों के साथ दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे जीटी रोड पर उतर गए. उसके बाद कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा पर कोयला लदी ट्रकों को रोक दिया.

विधायक जयराम महतो कोयला लदे ट्रक को रोकते हुए (ईटीवी भारत)

टोल प्लाजा में कोयले लदी ट्रक को रुकवाने के बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार पहुंचे और एक-एक कर कोयला लदी सभी ट्रकों के कागजात की जांच की. जयराम के इस तेवर से कोयला के अवैध कारोबार में जुटे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे जीटी रोड माफियाओं का पनाहगार रहा है. इस सड़क के माध्यम से बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी भी होती रही है. हालांकि गिरिडीह पुलिस द्वारा इसी सड़क पर अधिकारियों को तैनात करते हुए अवैध कोयला लदी कई ट्रकों को पकड़ा था, तो कई को जेल भी भेजा था. मामले को लेकर निमियाघाट, डुमरी और बगोदर में एक के बाद एक कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. ऐसे में काफी हद तक कोयला तस्करी पर लगाम लगा था.

इस बीच फिर से कोयला तस्कर के एक्टिव रहने की जानकारी विधायक को मिली थी. जिसके बाद विधायक खुद ही टोल प्लाजा में आ पहुंचे और कोयला लदे ट्रकों को रोका. ट्रकों को रोकने के अलावा सभी वाहनों के कागजात को देखा. फिर शक के आधार पर दो ट्रकों को रोकने और कागजात वेरिफाई करवाने का निर्देश भी दिया.

जांच के लिए भेजा गया है कागजात: एसडीपीओ


डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि विधायक की मौजूदगी में कोयला लदी ट्रकों की जांच हुई है. दो ट्रक के कागजात की जांच करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है. वैसे गिरिडीह पुलिस अवैध कोयले के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बंद माइंस के पीछे मालवाहक से अवैध कोयला की ढुलाई, पुलिस के छापे से खुला राज

हजारीबाग में ईंट भट्ठे के लिए अवैध कोयला खनन, वन विभाग ने 32 मुहानों को किया बंद

धनबाद में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक समेत सैकड़ों टन अवैध कोयला जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details