पटना : पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे व बिहार विधानसभा में विधायक चेतन आनंद ने पाला बदला है. पाला बदलते ही उन्होंने हुंकार भरी है, 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है'. अब वह किसको पानी पिलाने के बात कह रहे हैं वह तो स्वभाविक रूप से ही समझा जा सकता है.
फ्लोर टेस्ट में NDA को बहुमत :दरअसल, 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट था. इसको लेकर पिछले कुछ दिनों ने सरगर्मी बनी हुई थी. हालांकि सोमवार की सुबह बीजेपी-जेडीयू-हम नीत एनडीए की सरकार सकून और राहत लेकर आयी. जिस 'खेला' की बात चल रही थी, वह खेला नहीं हुआ.
RJD के तीन विधायकों ने पाला बदला :गौर से देखा जाए तो महागठबंधन में ही 'खेला' हो गया. आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सरकार के पक्ष में खड़े हो गए. जिन तीन विधायकों ने 'लालटेन' का दामन छोड़ा उसमें चेतन आनंद भी शामिल हैं. उन्होंने अब अपना रुख साफ स्पष्ट कर दिया है.
'ठाकुर' पर होगी राजनीति :जिस 'ठाकुर' को लेकर पिछले दिनों संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हुआ उसी 'ठाकुर' को लेकर चेतन आनंद आगे बढ़ने वाले हैं. तभी तो उन्होंने कहा 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है'. राज्यसभा में आरजेडी सांसद ने 'सब कुछ ठाकुर का' उदाहरण पेश किया था. उस वक्त भी चेतन आनंद और आनंद मोहन ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. मतलब एक बार फिर से 'ठाकुर' का मुद्दा बिहार की राजनीति में गरमाने वाला है. पिक्चर अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें :-