राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंडोली विधायक चांदना ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख ओएसडी की कार्यशैली पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता की कार्यशैली की शिकायत हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने पत्र लिखकर की है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Congress MLA Ashok Chandna
कांग्रेस विधायक अशोक चांदना (ETV Bharat Bundi)

बूंदी:जिले के हिंडोली विधानसभा से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने लोकसभा स्पीकर के ओएसडी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. चांदना ने ओएसडी राजीव दत्ता पर पुलिस तंत्र का गलत उपयोग, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को परेशान करने, सामाजिक कार्य में पुलिस तंत्र की दखल करवा कर सामाजिक समरसता बिगाड़ने एवं दलालों को पनपाने जैसे गम्भीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री ने यह सभी बातें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे गए पत्र में अवगत कराई हैं.

चांदना ने स्पीकर को पत्र लिखकर बताया कि दत्ता राजनीतिक द्वेषता निकालने के लिए पुलिस की मदद से समाज विशेष के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. चांदना ने पत्र में लिखा कि हाल ही ओएसडी ने एक मामले में गुर्जर समाज के सामाजिक मामले में पुलिस का दखल करवाकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने का काम किया. यही नहीं समाज के लोगों के घरों पर पुलिस भेजकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. इस तरह की कार्यशैली से सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही है. उन्होंने पत्र में लिखा कि इससे जनता के बीच में भाजपा व स्वंय स्पीकर ओम बिरला की छवि भी धूमिल हो रही है.

पढ़ें:स्पीकर बिरला के ओएसडी की डीजीपी से शिकायत, भरत सिंह का आरोप-पुलिस अधिकारी होकर कर रहे नेतागिरी

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में गलत गतिविधियों में लिप्त लोगों की पैरवी करते हुए समाज के ताने-बाने को प्रभावित किया जा रहा है. इससे जिले में दलाल प्रवृत्ति बढ़ने लगी है. गलत गतिविधियों में लिप्त लोगों की पैरवी करने से भाजपा को भी राजनीतिक रूप से नुकसान है. चांदना ने दत्ता की कार्यशैली को अनैतिक बताते हुए समय रहते सुधार की बात कही है. बता दें कि पूर्व में भी कांग्रेस के धरने के समय चांदना ने राजीव दत्ता को चुनाव मैदान में आने की खुली चुनौती दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details