झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उलगुलान रैली में कांग्रेसियों में आपसी झड़प पर बोले विधायक बिरंची नारायण, राज्य की जनता ने देख लिया इंडिया गठबंधन का चरित्र - Clash In Ulgulan Rally Ranchi - CLASH IN ULGULAN RALLY RANCHI

MLA Biranchi Narayan targeted INDIA alliance.बोकारो विधायक बिरंची नारायण सिंह ने इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधा है. रांची के प्रभात तारा मैदान में कांग्रेसियों की आपसी झड़प पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों ने वास्तविक उलगुलान किया है.

MLA Biranchi Narayan targeted INDIA Alliance
Clash In Ulgulan Rally Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 10:17 PM IST

इंडिया गठबंधन के खिलाफ बयान देते बोकारो विधायक बिरंची नारायण.

बोकारो:रांची में रविवार को हुई इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली में बवाल पर बोकारो में बीजेपी विधायक और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने इंडिया गठबंधन ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत बधाई देता हूं कांग्रेस के मित्रों को कि उन्होंने वास्तविक उलगुलान किया है. उन्होंने कहा कि यह संदेश राज्य की जनता के लिए है कि यही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का असली चरित्र है.

आगामी लोकसभा का चुनाव का रांची में दिखा ट्रेलरः बिरंची

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव का रांची में रविवार को ट्रेलर दिख गया है. उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई शक नहीं कि झारखंड की 14 की 14 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. जिस तरह से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोगों ने आज कुर्सियां फेंकी हैंं और कुर्सियां तोड़ी हैं इससे 100 प्रतिशत झारखंड की जनता को समझ में आ गया है कि यह सारे जमुरे और जोकर लोग हैं. इनसे झारखंड का भला होने वाला नहीं है.

जानिए क्या हुआ रांची के प्रभात तारा मैदान में

बताते चलें कि रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में जैसे ही कांग्रेस नेता आलमगीर आलम का भाषण शुरू हुआ चतरा से पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया. तख्तियों में लिखा था चतरा में बाहरी प्रत्याशी केएन त्रिपाठी नहीं चलेगा, स्थानीय प्रत्याशी देना होगा. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थकों ने इस बात का विरोध जताया. जिसके बाद केएन त्रिपाठी समर्थकों और विरोधियों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंका-फेंकी शुरू हो गई. वहीं इस दौरान चतरा से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के छोटे भाई का सिर फट गया. वहीं स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

ये भी पढ़ें-

धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और बेरमो विधायक ने किया चुनाव प्रचार, लोगों से की कांग्रेस को वोट देने की अपील - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

भाजपा का घोषणा पत्रः अन्नपूर्णा देवी और अमर बाउरी ने कहा- नए भारत की परिकल्पना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाला संकल्प - BJP Manifesto 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details