छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में गणतंत्र दिवस पर विधायक भावना बोहरा ने किया ध्वजारोहण - कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड

MLA Bhavna Bohra hoisted Tiranga कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में विधायक भावना बोहरा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान विधायक भावना बोहरा ने विजेता बच्चों और समाजिक संगठन व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. Republic day 2024

MLA Bhavna Bohra hoisted Tiranga
विधायक भावना बोहरा ने किया ध्वजारोहण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 11:33 AM IST

विधायक भावना बोहरा ने किया ध्वजारोहण

कवर्धा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवर्धा जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड में तिरंगा फहराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद रंगीन गुब्बारे भी अकाश में छोड़ा गया. जिसके बाद भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री के नाम जनता का संदेश का वाचन भी किया.

भावना बोहरा ने गणतंत्र दिवस कि बधाई: इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक भावना बोहरा ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस कि बधाई शुभकामनाएं दी और केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धि को गिनते हुए योजनाओं का बखान किया और देश के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की.

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति: इस दौरान स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद अतिथि और आम जनता ने इन प्रस्तुतियों का आंनद लिया. कार्यक्रम के बाद विजेता बच्चों को विधायक भावना बोहरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिले में बेहतर कार्य करने वाले समाजिक संगठन व कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किया गया है. यहां राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं जगदलपुर के लालबाग मैदान में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

गणतंत्र दिवस में राजपथ पर 600 साल पुराने मुरिया दरबार की झांकी
जगदलपुर लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय LIVE
75वां गणतंत्र दिवस: क्या है इस बार खास और क्या है थीम, जानें एक नजर में

ABOUT THE AUTHOR

...view details