छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर दुष्कर्म कांड में विधायक आसाराम नेताम का एक्शन, फोन पर श्रम अधिकारी की ली क्लास - MLA Asaram Netam - MLA ASARAM NETAM

कांकेर राइस मिल के अंदर आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस केस में अब कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है.

MLA ASARAM NETAM
विधायक आसाराम नेताम का एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 10:29 PM IST

Updated : May 14, 2024, 11:00 PM IST

विधायक आसाराम नेताम का एक्शन (ETV BHARAT)

कांकेर: कांकेर में एक राइस मिल के अंदर नाबालिग आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इसे केस में मंगलवार को जांच टीम कांकेर के राइस मिल में पहुंची. जांच में खुलासा हुआ कि पुरुष और महिला मजदूरों को एक कमरे में रखा जाता था. इस बात के मीडिया में आने के बाद काकेर से विधायक आसाराम नेताम का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने तत्काल फोन लगाकर संबंधित अधिकारी को राइस मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी. इस केस में किसी भी तरह की लीपापोती नहीं होने की उन्होंने सख्त हिदायत अधिकारियों को दी है.

राइस मिल में हुई बड़ी लापरवाही: कांकेर राइस मिल दुष्कर्म कांड में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग की टीम जांच करने पहुंची. इस जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए. मिल की जांच में पाया गया कि मजदूरों को राइस मिल में भेड़ बकरियों की तरह रखा जाता था. यहां तक की महिला और पुरुष मजदूरों को एक ही कमरे में रखा जाता था. इन सारी बातों का खुलासा होने के बाद कांकेर विधायक आसाराम नेताम का गुस्सा भड़क गया.

आशाराम नेताम ने अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा: इस केस में आशाराम नेताम ने तुरंत फोन लगाकर अधिकारियों को इस केस में कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कांकेर में एक आदिवासी युवती के साथ इस तरह का घिनौना काम होता है. राइस मिल के अंदर ऐसा हुआ और अब तक राइस मिल के मालिक पर कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की हिदायत दी है. इस केस में उन्होंने जल्द से जल्द अगली कार्रवाई का अपडेट देने को लिए श्रम अधिकारी को कहा है. उन्होंने कहा कि वह मालिक का पता लगाएं. ऐसे जिले में कैसे हो रहा है इस पर जिला प्रशासन की चुप्पी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

राइस मिल दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा, मिल में बदतर जिंदगी जी रहे थे मजदूर, नाबालिग हुई शोषण का शिकार

कांकेर: मेंटली चैलेंज्ड युवती से दुष्कर्म के बाद हुआ था बच्ची का जन्म, आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म की एफआईआर रद्द करने की मांग, हाईकोर्ट ने आरोपी की याचिका की खारिज

Last Updated : May 14, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details