कुचामनसिटी.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. डीडवाना कुचामन जिले में व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता और गृहणियों ने बजट के बाद प्रतिक्रिया दी. जिले की जनता का कहना है कि देश के विकास के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. लोगों का कहना है कि सरकार ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों और उद्योगों पर ध्यान केन्द्रित किया है. पूर्व पार्षद पूजा सोनी ने अंतरिम बजट पर कहा कि "कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है. यही हम 10 साल से देख रहे हैं इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है." पूर्व पार्षद बरखा रानी पाटनी ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है.
अतरिंम बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा, तो किसी ने बताया निराशाजनक
संसद में पेश हुए अंतरिम बजट को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों ने बजट को सभी वर्गों के लिए अच्छा बताया तो कुछ लोगों ने इसे निराशाजनक करार दिया है.
Published : Feb 1, 2024, 9:51 PM IST
व्यापारी ओमप्रकाश काबरा ने कहा कि बजट में जीएसटी, इनकम टैक्स को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है. बजट में युवाओं की शिक्षा और कौशल को भी काफी ध्यान में रखा गया है, उनके विकास के लिए वित्त मंत्री ने कई खास घोषणाएं की हैं. युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सहायता की जाएगी. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की जरूरत की किताबें होगी.
सर्वाइकल कैंसर के टीके की घोषणा :भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़िया ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के टीके की घोषणा हुई है. महिलाओं के लिए यह टीका बहुत ही खास रहेगा, क्योंकि भारत में इस बीमारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. यह टीकाकरण महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक होगा.