बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. बक्सर से इंडिया गठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड नेता अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को दिया है. टिकट मिलने के बाद आज 30 मार्च को पहली बार एनडीए उम्मीदवार बक्सर पहुंचे. कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. बुल्डोजर से पुष्प वर्षा की.
ब्रह्मपुर से बक्सर तक रोड शोः भोजपुर जिले की सीमा पार कर बक्सर में प्रवेश करने के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ने ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद रोड शो करते हुए बक्सर पहुंचे. इस दौरान रास्ते में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मिथिलेश तिवारी को जब टिकट दिया गया था, तब मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही थी कि उन्होंने अपने ही गुरु अश्विनी चौबे को पटकनी दी है. उन्हें अश्विनी चौबे का शिष्य बताया जा रहै था. बीजेपी प्रत्याशी ने अश्विनी चौबे को अपना गुरु मानने से इंकार कर दिया.
"अश्विनी कुमार चौबे ना मेरे गुरु हैं और ना मैं उनका चेला हूं. वह मेरे बड़े भाई हैं. जो उनके अधूरे काम हैं, उसे पूरा कर बक्सर को बनारस की तरह बनाऊंगा."- मिथलेश तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार