पलामू: झारखंड में जिस जाति की जितनी आबादी उसे सत्ता में उतनी भागीदारी और हक मिलेगा. यह बात झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पलामू में कही है. मंत्री बनने के बाद मिथिलेश ठाकुर पहली बार पलामू पहूंचे थे. पलामू के मेदिनीनगर के रेडमा में रेड़मा में परशुराम युवा वाहिनी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया.
इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है, यह काफी महत्वपूर्ण निर्णय है. जातिगत जनगणना से जिसकी जितनी आबादी होगी उसको उतना हक और अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है. इससे कई फायदे होने वाले हैं. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में लिए गए कई निर्णय हैं जिन्हें वर्तमान राज्य की सरकार आगे बढ़ा रही है. जातिगत जनगणना राज्य को कई फायदे देने वाले हैं. झारखंड में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी से किया जा रहा.
सरकार के अंदर कहीं नहीं है कोई विवाद
सरकार के अंदर विधायकों की नाराजगी पर बोलते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि परिवार बड़ा है छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. विवाद का समाधान हो चुका है अब कहीं भी कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है और जनता के हितों में कार्य कर रही. इस दौरान परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों का भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों की सराहना की.