जयपुर :प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हर गांव और कस्बों में पशु-पक्षियों के लिए चारा और दाना-पानी की व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार गंभीर है. पंचायतीराज विभाग के आयुक्त रवि जैन ने तमाम जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें आदेश की पालना के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इन सब व्यवस्थाओं की फोटोग्राफी करके मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए है.
आदेश में बेजुबान पशु-पक्षियों के खाने-पीने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इसमें खास तौर पर जो व्यवस्था की जा रही है, उसकी फोटोग्राफी कर भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि मॉनिटरिंग हो सके.
पढ़ें: भाजयुमो के 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान का आगाज, प्रदेश में लगाए जाएंगे 1 लाख परिंडे
ये लिखा है पत्र : पंचायत राज आयुक्त रवि जैन ने तमाम जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र लिख निर्देश दिए हैं कि गांव और कस्बों में पशु-पक्षियों का आवागमन अधिक रहता है. इसलिए गांव में पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाया जाए और उन्हें प्रतिदिन पानी और दाने की व्यवस्था की जाए. वहीं, हर गांव में सर्वे कराकर स्थान चिन्हित करके पशुओं के लिए चारे और पानी की व्यवस्था की जाए, जिससे कि पशु-पक्षियों को भीषण गर्मी में चारे और पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. पंचायतीराज आयुक्त ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों और विकास अधिकारियों को भी आदेशों की पालना तुरंत लागू करवाने के निर्देश दिए हैं.