रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के सोन नदी से एक शव मिलने पर सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान डेहरी निवासी सुनील कुमार के इकलौता पुत्र 17 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है. मामला जिले के डेहरी इलाके का ही है.
शाम से ही लापता था किशोर:मिली जानकारी के अनुसार, विवेक कुमार गुरुवार शाम से ही लापता था. घर वाले उसे लेकर काफी परेशान थे. उन्होंने रात भर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अगले दिन शुक्रवार को उसके शव मिलने की सूचना से घर वालों में कोहराम मच गया. घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा कि वह सोन नदी के किनारे टहलने गया था. जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई.
12वीं का छात्र था विवेक: परिजनों के मुताबिक, विवेक कुमार 12वीं का छात्र था. वह आरएसके पब्लिक बस्तीपुर स्कूल में पढ़ता था. 22 फरवरी से होने वाली सीबीएसई की परीक्षा में उसे शामिल होना था, लेकिन परीक्षा से 6 दिन पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.