आगरा :ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय दलालों ने अगवा किशोरी को बरामद करने के नाम पर परिजन से दो लाख रुपये की मांग की. आरोपियों ने पीड़ित परिवार से 60 हजार रुपये भी वसूल लिए. जब किशोरी बरामद नहीं हुई तो पीड़ित ने जगदीशपुरा थाने में दलालों के खिलाफ शिकायत की. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी (13) जुलाई माह में गायब हुई थी. जिसकी तलाश में परिजन काफी भटक रहे थे. किशोरी के पिता ने मोहल्ले के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के साथ ही परिजन भी लंबे समय से किशोरी की खोजबीन में जुटे थे, लेकिन आरोपी और किशोरी का कोई सुराग नहीं लग रहा था. किशोरी के पिता ने जगदीशपुरा थाना पुलिस से शिकायत की कि 24 जुलाई 2024 को दो युवक सोनू शर्मा और भूपेंद्र चौधरी मिले थे. दोनों ने बेटी को बरामद कराने की बात कही थी. इसके एवज में कहा कि, दो लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें से एक लाख रुपये पुलिस को देने होंगे. बाकी खर्चा है. रकम को लेकर सौदेबाजी हुई तो सोनू और भूपेंद्र एक लाख रुपये में बेटी को बरामद कराने को तैयार हो गए. दोनों ने एडवांस में 60 हजार रुपये भी ले लिए और 60 हजार रुपये की और मांग भी करने लगे, लेकिन, बेटी का कोई अता पता नहीं चला. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.