हल्द्वानी:घर से अचानक लापता हुई किशोरी पड़ोस के घर में युवक के साथ बरामद हुई है. पड़ोसी युवक के साथ किशोरी को देख परिवार वालों का पारा चढ़ गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत कराया. पुलिस ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ धारा 132 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
लापता किशोरी मिली पड़ोसी युवक के घर, परिजनों ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज - MISSING GIRL FOUND IN HALDWANI
हल्द्वानी में गुमशुदा नाबालिग किशोरी पड़ोसी युवक के घर से बरामद होने पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.त
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 25, 2025, 6:30 AM IST
परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट:बताया जा रहा कि किशोरी 22 जनवरी को रात अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों द्वारा किशोरी की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी को तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा 22 जनवरी घर से लापता हो गई. परिजनों के अलावा रिश्तेदारों ने उसे शहर से लेकर जंगल तक खोजा. इस दौरान किसी ने बताया कि किशोरी पड़ोस के घर में एक युवक के साथ है.
पड़ोसी युवक के घर से बरामद हुई किशोरी:दो दिन छात्रा पड़ोसी के घर से बरामद हुई. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया और हंगामा खड़ा हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. नाबालिग के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मामले में नाबालिग छात्रा के भाई की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ धारा 132 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-18 वर्षीय लड़की के अचानक गायब होने का मामला, HC में एसएसपी देहरादून विस्तृत रिपोर्ट करेंगे पेश