हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 दिनों से लापता मनीष का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या? - KULLU YOUTH BODY FOUND SUSPICIOUS

कुल्लू जिले में पिछले 10 दिनों से लापता मनीष शर्मा का संदिग्ध हालत में जंगल के पास एक बगीचे में शव मिल गया है.

MISSING MANISH SHARMA BODY FOUND
लापता मनीष शर्मा का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 6:59 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी के भूमतीर गांव में जंगल के पास एक बगीचे में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. मृतक की पहचान मनीष शर्मा के रूप में हुई है. वो जिला मंडी के औट का रहने वाला था. मनीष पिछले 10 दिन से लापता चल रहा था. मृतक युवक ढालपुर में भाषा एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत था.

बगीचे में ग्रामीणों को मिला मनीष का शव

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि शुक्रवार को भूमतीर गांव के पास ग्रामीणों ने बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक के शव का निरीक्षण किया. मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी से लगाई थी युवक को तलाशने की गुहार

बता दें कि मृतक युवक मनीष शर्मा पिछले 10 दिनों से लापता था. उसके परिजन एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिले थे और उन्होंने मनीष शर्मा को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मनीष की तलाश की जा रही थी. इस दौरान शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद हो गया. हालांकि लापता युवक ने आत्महत्या की है या ये हत्या का मामला है, पुलिस के लिए अभी ये गुत्थी बनी हुई है.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "लापता युवक का शव बरामद हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंडी से भी फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है और पुलिस टीम द्वारा मौके की तलाश की जा रही है, ताकि इस पूरे मामले के बारे में सही जानकारी मिल सके."

ये भी पढ़ें:कांगड़ा जिले में ट्रैक्टर एक्सीडेंट, ड्राइवर सहित तीन की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें: शादी के छह महीने बाद महिला ने कर ली आत्महत्या, पति समेत सास-ससुर पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details