फतेहाबाद:जिले के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ोली में दिवाली के बाद वाली रात एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे के शव के पास उल्टी पड़ी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को जहरीली चीज देकर हत्या की गई है. हालांकि अब तक हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, मासूम के परिवार सदमे में है.
बच्चे का शव बरामद: दरअसल, ये घटना रतिया सदर क्षेत्र की है. मामले में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज की टीम जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते रात एक बच्चे का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. बच्चे का शव घर के पास तूड़ी (भूसा) के कमरे में पड़ा मिला है. शव के बाद बच्चे की उल्टी पड़ी है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को मारने की कोशिश की गई है.
जांच में जुटी पुलिस: बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे के लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. देर रात डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया. इस बीच सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट जोगेंद्र पूनिया भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की.
बच्चे के परिजनों को संदेह: बच्चे के शव को देख परिजनों को संदेह है कि उसके साथ गलत काम भी किया गया है. बच्चे के कपड़े को देख परिजनों को शंका हो रही है. हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.