छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर, भाटापारा नगर पालिका में अव्यवस्था पर हुए नाराज, CMO समेत 2 को सस्पेंड का भेजा प्रस्ताव - Mismanagement in Bhatapara - MISMANAGEMENT IN BHATAPARA

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी बुधवार को एक्शन में दिखे. नगर पालिका परिषद कार्यालय, सिविल हॉस्पिटल, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित नगरीय निकाय में जारी जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएमओ सहित 2 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव शासन को भेजा और 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

BALODABAZAR COLLECTOR
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 10:44 AM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा नगर पालिका परिषद कार्यालय में भारी अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर दीपक सोनी ने गंभीर नाराजगी जताई. उन्होंने मौके पर ही काम में अनिमियता बरतने और गलत जानकारी देने के चलते 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी किया. जिसमें सहायक राजस्व निरीक्षक अजय नायडू, और भुवनेश्वर साहू, शामिल है. इसके साथ ही सीएमओ अजय बहादुर सहित 2 अन्य कर्मचारियों सुरेश साहू, स्थापना प्रभारी मनोरमा दीक्षित का निलंबन संबधी प्रस्ताव शासन को भेजने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए.

कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने नगर पालिका ऑफिस में आम लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी हासिल की. ज्यादातर आवेदन सफाई, राशन कार्ड और भवन अनुज्ञा संबधित थे. पार्षदों ने भी कलेक्टर से चर्चा कर शहर की समस्याओं के बारे में बताया. इसके बाद वह वार्ड क्रमांक 23 मुंशी स्माइल वार्ड में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे.

अधिकारियों को दी ये चेतावनी:कलेक्टर ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. डायरिया के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर ने सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. ओपीडी, मेडिकल स्टोर, विभिन्न वार्ड, नेत्र वार्ड, हमर लैब पहुंचे और अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने खंगाली फाइल: कलेक्टर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल खंगाल कर निकाला. उन्होंने 2 -3 फाइलों में आपत्ति भी दर्ज कराया. इस दौरान स्ट्रांग रूम, नाजिर शाखा, डब्ल्यू बीएम शाखा की भी जांच की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को अपने आवेदन दिए. कलेक्टर ने भाटापारा शहर की सफाई के मॉनिटरिंग के लिए नायब तहसीलदारों को रूटीन में ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए.

सड़कों पर पाए गए मवेशी तो अब नहीं खैर, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - Cattle On The Roads
"पति के इशारों पर चलना छोड़ दो", किरणमयी नायक ने किसे और क्यों कही ये बात - Kiranmayee Nayak
बलौदाबाजार में मवेशियों की कब्रगाह बना बाड़ा, 30 की मौत की जानकारी, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा - Thirty cattle died

ABOUT THE AUTHOR

...view details