राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़ - vandalized at toll plaza - VANDALIZED AT TOLL PLAZA

बहरोड जिले में जखराना स्थित टोल प्लाजा पर साल भर में दूसरी बार हमला हो गया. छह बदमाश एक गाड़ी में आए और तोड़फोड़ कर चले गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

vandalized at toll plaza
टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़ (Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 8:03 PM IST

बहरोड़:क्षेत्र केजखराना में बने टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक बोलेरो गाड़ी में भरकर आए बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही एक टोलकर्मी पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. हालत गंभीर होने पर उसे बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टोल मैनेजर मिंटू चौधरी ने बताया कि बहरोड-नारनौल मार्ग पर जखराना टोल प्लाजा पर सोमवार शाम 4 बजे बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने लाठी डंडों से टोल बूथ पर हमला किया. उन्होंने कमरों में लगे टीवी, कैमरे और सीडीआर भी तोड़ दी. हमले में एक टोल कर्मचारी घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार, सदर थाना प्रभारी अमित चौधरी जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.

पढ़ें: रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों ने की टोल प्लाजा पर फायरिंग, खौफ का वीडियो आया सामने

एक साल पहले भी की थी तोड़फोड़:एक साल पहले जखराना गांव के सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी थी. इसके बाद बाद मामला गरमा गया था और कई दिनों तक टोल बूथ पर धरना प्रदर्शन भी चला था. बदमाशों द्वारा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी, ताकि बदमाश जल्द से जल्द पकड़े जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details