बहरोड़:क्षेत्र केजखराना में बने टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक बोलेरो गाड़ी में भरकर आए बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही एक टोलकर्मी पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. हालत गंभीर होने पर उसे बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टोल मैनेजर मिंटू चौधरी ने बताया कि बहरोड-नारनौल मार्ग पर जखराना टोल प्लाजा पर सोमवार शाम 4 बजे बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने लाठी डंडों से टोल बूथ पर हमला किया. उन्होंने कमरों में लगे टीवी, कैमरे और सीडीआर भी तोड़ दी. हमले में एक टोल कर्मचारी घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार, सदर थाना प्रभारी अमित चौधरी जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.