पटना:राजधानीपटना में अपराधी बेलगामहो गए हैं. दिनदहाड़े मोबाइल, चैन स्नेचिंग का मामला काफी बढ़ गया है. दानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर स्कूटी सवार महिला के गले से चेन लूट लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कैमरे में चेन लूटते बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है, जिसके आधार पर उनकी तलाशी की जारही है.
दानापुर में महिला से छिनतई: बताया जाता है कि जजेज कॉलोनी निवासी रुपेश कुमार की पत्नी गुडिया देवी सोमवार को स्कूटी से अपने पुत्र को सगुना मोड़ स्थित स्कूल छोडने जा रही थी. इसी दौरान मंगलम मोड़ के राजा के गैरेज के गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने आगे से घेर लिया. पीछे बैठे एक युवक ने पिस्तौल की नोंक पर गले से सोने का चेन लूट लिया.
"बदमाशों के पिस्तौल निकालते ही मेरा पुत्र स्कूटी से उतरकर डर से भागने लगा और मैं गाड़ी से गिर गई. शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश खगौल रोड़ की ओर फरार हो गये. चेन दो भर सोने का था."-गुड़िया देवी, पीड़ित