बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में दिनदहाड़े छिनतई, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर स्कूटी सवार महिला के गले से छीना चेन - chain snatching in patna

Chain Snatching In Patna: राजधानी पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दानापुर में हथियार के दम पर दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जारही महिला को रोककर उसके गले से चेन छीन लिया.

दानापुर में दिनदहाड़े छिनतई
दानापुर में दिनदहाड़े छिनतई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 11:32 AM IST

देखें वीडियो

पटना:राजधानीपटना में अपराधी बेलगामहो गए हैं. दिनदहाड़े मोबाइल, चैन स्नेचिंग का मामला काफी बढ़ गया है. दानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर स्कूटी सवार महिला के गले से चेन लूट लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कैमरे में चेन लूटते बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है, जिसके आधार पर उनकी तलाशी की जारही है.

दानापुर में महिला से छिनतई: बताया जाता है कि जजेज कॉलोनी निवासी रुपेश कुमार की पत्नी गुडिया देवी सोमवार को स्कूटी से अपने पुत्र को सगुना मोड़ स्थित स्कूल छोडने जा रही थी. इसी दौरान मंगलम मोड़ के राजा के गैरेज के गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने आगे से घेर लिया. पीछे बैठे एक युवक ने पिस्तौल की नोंक पर गले से सोने का चेन लूट लिया.

"बदमाशों के पिस्तौल निकालते ही मेरा पुत्र स्कूटी से उतरकर डर से भागने लगा और मैं गाड़ी से गिर गई. शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश खगौल रोड़ की ओर फरार हो गये. चेन दो भर सोने का था."-गुड़िया देवी, पीड़ित

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: वहीं यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में बदमाश का चेहरा भी नजर आ रहा है. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर के जरिये पहचान किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- श्याम बाबू, दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:पटना में हथियार के बल पर महिला से छिनतई, बच्चे को स्कूल छोड़ने निकली थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details