शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा पुराने रंजिश में चल रहे खूनी खेल में एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घर की छत पर सो रही लड़की के सिर में सटा कर गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पॉइंट ब्लैक से चलाई गई गोली बच्ची के सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गई है. मामला कुसुंभा थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव स्थित बगैहिया टोला का है.
बेटे की हत्या करने पहुंचा था बदमाश: मृत बच्ची की पहचान रामाशीष यादव की 9 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में की गई है. घटना जिस समय घटित हुई उस समय बालिका अपने परिवारों के साथ छत पर सो रही थी, तभी दूसरे छत से अपराधी उसके छत पर आए गए. अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने बच्ची के सिर में गोली मार दी. घटना के बाद परिजन कुछ समझ पाते तब तक बच्ची की मौत हो गई थी और अपराधी छत से कूदकर फरार हो गए. वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उक्त अपराधी बेटे को गोली मारने आए थे, लेकिन बेटी को मार दी.
"बदमाश बेटे को मारने आए थे लेकिन अंधेरा होने के कारण गलती से उसने बेटी को गोली मार दी. जिस समय घटना हुई उस समय बच्ची मां के पास सो रही थी. घटना देर रात को हुई है."-परिजन