नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े चेन स्नेचर, लूट जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है, लेकिन फिर भी बदमाश खुलेआम घूमते रहते हैं. ठीक एक ऐसे ही घटना गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी सेक्टर 50 में देखने को मिला है. एक बदमाश बाइक सवार धीरे से एक महिला के पास आता है और चेन छीनकर फरार हो जाता है. वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड भी कुछ नहीं कर पाता. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे यूजर सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ नोएडा कमिश्नर को टैग कर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें :शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार