जयपुर. शहर के शिप्रापाथ थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े बदमाश कार में बैठी महिला का सोने का ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गए. बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पता पूछने के बहाने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. कार में महिला के साथ उसका 7 वर्षीय बच्चा भी बैठा हुआ था. इस घटना से वह घबराकर रोने लगा. लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
एसीपी मानसरोवर संजीव शर्मा के मुताबिक शिप्रा पथ थाना इलाके में रहने वाली महिला अनीता जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ कहीं जाने के लिए कार में बैठी थी. कार में बैठकर वह सीट बेल्ट लगा ही रही थी कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए. उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और कार के पास आकर पता पूछने लगा.