राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार में बैठी महिला के साथ बदमाशों ने की लूट, देखिए कैसे ब्रेसलेट छीनकर भागे लुटेरे - LOOT IN JAIPUR

CCTV footage of loot in Jaipur राजधानी में बदमाश बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर के क्षिप्रापथ इलाके में लूट की एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें बदमाश कार में बैठी महिला का ब्रेसलेट छीनकर भाग गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

loot crime in jaipur
कार में बैठी महिला से ब्रॉसलेट छीनकर भागता बदमाश (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 5:02 PM IST

महिला के साथ बदमाशों ने की लूट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. शहर के शिप्रापाथ थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े बदमाश कार में बैठी महिला का सोने का ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गए. बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पता पूछने के बहाने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. कार में महिला के साथ उसका 7 वर्षीय बच्चा भी बैठा हुआ था. इस घटना से वह घबराकर रोने लगा. लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

एसीपी मानसरोवर संजीव शर्मा के मुताबिक शिप्रा पथ थाना इलाके में रहने वाली महिला अनीता जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ कहीं जाने के लिए कार में बैठी थी. कार में बैठकर वह सीट बेल्ट लगा ही रही थी कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए. उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और कार के पास आकर पता पूछने लगा.

पढ़ें: चेन स्नैचिंग और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा

एसीपी ने बताया कि युवक ने पता पूछने के बहाने बदमाश ने पहले महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने तुरंत युवक का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान युवक के हाथ से चैन छूटकर कार में नीचे गिर गई. इसके बाद बदमाश ने महिला के हाथ से ब्रेसलेट छीन लिया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक पहले डर की वजह से महिला ने रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस खुद महिला के घर आई और उससे लूट के बारे में पूछताछ की. इसके बाद महिला की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details