दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर हुए फरार - firing in govindpuri delhi - FIRING IN GOVINDPURI DELHI

Miscreants opened fire on ice cream seller: दिल्ली में आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस फिलहाल घटना के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है.

गोविंदपुरी में आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग
गोविंदपुरी में आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को फायरिंग की, जिससे इलाके में दशहत फैल गई. घटना में आइसक्रीम विक्रेता को सिर में गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. यह घटना गोविंदपुरी थाना इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर हुई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गुरुवार रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच फायरिंग की.

यह भी पढ़ें-नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर

मौके पर मौजूद जोगिंदर ने बताया कि उसने फायरिंग के संबंध में पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. उसने आगे बताया कि बाइक पर दो लोग सवार होकर आए और आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर के फरार हो गए. इस दौरान विक्रेता के सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई. फिलहाल वारदात के पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है. पुलिस ने बताया कि जांच में ही गोली चलाने की वजह का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ें-मयूर विहार के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details