नई दिल्ली: राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को फायरिंग की, जिससे इलाके में दशहत फैल गई. घटना में आइसक्रीम विक्रेता को सिर में गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. यह घटना गोविंदपुरी थाना इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर हुई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गुरुवार रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच फायरिंग की.