जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात की है. शुक्रवार रात को करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने फायरिंग करके तीन युवकों को गंभीर घायल कर दिया. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. मामले की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई गई है. हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शुक्रवार रात को करधनी थाना इलाके में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली लगने से तीन युवक घायल हुए हैं.उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. फायरिंग की घटना में वैभव ओझा, मुकुंद कुमावत और सुरेश ढाका नाम के युवक घायल हुए हैं.