राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, तीन युवक गंभीर घायल - FIRING IN JAIPUR

करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने फायरिंग करके तीन युवकों को गंभीर घायल कर दिया.

फायरिंग से दहशत
फायरिंग से दहशत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 11:57 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात की है. शुक्रवार रात को करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने फायरिंग करके तीन युवकों को गंभीर घायल कर दिया. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. मामले की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई गई है. हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शुक्रवार रात को करधनी थाना इलाके में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली लगने से तीन युवक घायल हुए हैं.उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. फायरिंग की घटना में वैभव ओझा, मुकुंद कुमावत और सुरेश ढाका नाम के युवक घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: जयपुर के सांगानेर में डबल मर्डर, घर में आए पड़ोसी ने की दंपती की गोली मारकर हत्या

तीनों युवक शुक्रवार रात को बेनाड़ रोड की तरफ जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. तीनों युवकों के हाथ व पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वैभव और मुकुंद बाइक से जा रहे थे. वहीं राहगीर सुरेश ढाका अलग से जा रहा था. तीनों घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल में घायलों का पर्चा बयान दर्ज किया है. जिसमें सामने आया है कि कार सवार चार बदमाशों ने फायरिंग करके हमला किया था. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर काफी समय से रंजिश चल रही थी. आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई थी. पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी करवाई. हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details