हापुड़: पैसे, गहने और गाड़ियों समेत कीमती सामान की तो हथियार के बल पर लूटने की तो खबरें आती रहती हैं. लेकिन जिले में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर पनीर से भरी गाड़ी को लूट लिया. थाना बहादुरगढ़ पुलिस की पनीर की गाड़ी लूट कर भाग रहे चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ से पनीर से भरी बोलेरो पिकअप नववर्ष पर पार्टियों के लिए सप्लाई होने के लिए दिल्ली जा रहा था. रास्ते में हथियारों के बल पर बदमाशों ने बोलेरो पिकअप में भरा हुआ करीब 2000 किलो पनीर लूट लिया. पनीर की लूट की सूचना पुलिस को मिली. तुरंत पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी.
इसी दौरान लूट कर भाग रहे बदमाशों से थाना बहादुरगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश राहुल घायल हो गया, जबकि राहुल को भागते हुए दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाश पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता नजर आया और आगे से कभी भी अपराध न करने की कसम खाता भी नजर आया.