बाड़मेर.जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर में जिला अस्पताल के सामने से एक युवक का अपहरण कर लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मगनाराम निवासी लीलसर का कुछ बदमाशों ने अपहरण किया था. इसके बाद जिले में नाकाबंदी करके पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते हरसाणी फांटा के पास अपहृत युवक को बदमाश छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने एक बदमाश को राउंडअप कर लिया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि वह बदमाशों की तलाश कर रहे थे कि इस दौरान चौहटन सर्किल पर ब्लैक स्कोर्पियों में सवार दो बदमाशों ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गए. काफी दूर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी में एक आधार कार्ड मिला है, जिससे बदमाश की पहचान की गई है. पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.