गया:बिहार के गया मेंदबंगों ने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है. जिले के अतरी थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव निवासी युवक रंजीत यादव का दबंगों ने पूर्व के विवाद को लेकर टांगी से हाथ-पैर काट दिया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के पहुंचाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए युवक को गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
टांगी से काटा युवक का हाथ-पैर: इस संबंध में पीड़ित रंजीत के साला पप्पू कुमार ने बताया कि "रंगपुर गांव के ही महेश यादव के साथ एक साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद वे लोग लगातार इसके पीछे लगे हुए थे. रंजीत ट्रक चलाने का काम करता है. वह जब घर वापस लौट रहा था तो गांव से कुछ ही दूरी पर महेश यादव और लगभग 10 की संख्या में आए उसके समर्थकों ने हमला कर दिया." टांगी से रंजीत के शरीर पर कई वार किया गया, जिससे उसका पैर और हाथ बुरी तरह कट गया है.
पूर्व के विवाद में युवक पर हमला: बता दें कि हमले की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे, उन्हें आता देख सभी लोग भाग गए. उन्होंने कहा कि घटना का कारण पूर्व का विवाद है. थाना को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि गांव के ही महेश यादव से पूर्व का विवाद चल रहा था. इसे लेकर उन्होंने रंजीत पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया है.