राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में पता पूछने के बहाने महिला को दिया झांसा, नकदी, गहने और मोबाइल ले फरार हुए बदमाश - miscreant loot woman in Alwar - MISCREANT LOOT WOMAN IN ALWAR

अलवर शहर में पता पूछने के बहाने बदमाशों ने एक महिला को लूट लिया. बदमाश महिला के पास मौजूद नकदी, गहने और मोबाइल लूट फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

miscreant loot woman in Alwar
गहने, नकदी और मोबाइल लूट की वारदात (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 4:29 PM IST

Updated : May 9, 2024, 10:29 PM IST

बदमाशों ने महिला को लूटा (ETV Bharat Alwar)

अलवर.शहर में बदमाश एक चिकित्सक की पत्नी को झांसे में लेकर नकदी, गहने और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. बदमाश ने महिला को पता पूछने के बहाने बातों में उलझाया और वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने इस संबंध में वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

थाना प्रभारी सीताराम ने बताया कि एक महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि वह दुकान से सामान खरीदकर अपने घर जा रही थी. तभी एक लड़का उसके पास आकर पता पूछने लगा और बातों में उलझाकर नकदी, गहने व सामान लूट कर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अंबेडकर नगर की निवासी है. घटना के वक्त वह अपने घर के सामने की दुकान से रसोई का सामान लेने गई हुई थी. थोड़ी दूर चलने के बाद एक लड़का आया और किसी कविता नाम की महिला का पता पूछने लगा.

पढ़ें:स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को बदमाश ने किया अधमरा, गहनों को लूट हुआ फरार - Jewelery Looted To Teacher

महिला का कहना है कि बदमाश ने उसे बातों में उलझाकर उसके सामान की थैली में सोने की चेन, दो अंगूठी, नकदी व मोबाइल रखवा कर कुछ कदम आगे चलने को कहा. कुछ दूर चलकर जैसे ही महिला ने पीछे मुड़कर देखा, तो वह लड़का गायब हो गया. इस दौरान उसका एक साथी भी मौजूद था. थाना पुलिस ने महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 9, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details