नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला बुराड़ी थाना इलाके के संत नगर मार्केट से सामने आया है. जहां 4 से 5 की संख्या में दबंगों ने दो लड़कों को बेरहमी से पीटा. अब इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. बुराडी थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.
हैरानी की बात है कि इस पूरी वारदात के समय 10 से 12 स्थानीय निवासी व राहगीर वारदात के दौरान मूकदर्शक बनकर जिंदगी और मौत का तमासा देख रहे थे. चश्मदीद व घायलों के भाई ने बताया कि वह रात के समय अपने घर से भाई के साथ संत नगर मार्केट गया था. जहां पर उनका दूसरा दोस्त भी मिल गया. वहीं, दुकान के पास खड़े कुछ दबंगों से हाथ टच होने पर आपसी कहासुनी हो गई, जहां दबंगों ने मामूली सी बात पर दोनों के साथ खूनी खेल खेलना शुरू किया. जब दबंगों का इतने में भी गुस्सा शांत नही हुआ तो उन्होंने ईंट और पत्थरों से जमीन पर घायल पड़े दोनों युवकों के सिर पर कई बार वार किए.