बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला में रविवार रात को मारपीट की घटना हुई है. जिस जगह मारपीट हुई वो कांग्रेस नेता की हार्डवेयर दुकान है.जहां आरोपियों ने रात में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की.मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर में दुकान में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीर कैद - Miscreants Beat Up Employees
Miscreants Beat Up Employees सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करने की वारदात हुई है. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है.जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की है.बताया जा रहा है कि हाईवा को ओव्हरटेक करके पहले ड्राइवर से आरोपियों ने गाली गलौज की थी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 29, 2024, 1:49 PM IST
|Updated : Jan 29, 2024, 2:05 PM IST
कैसे हुई विवाद की शुरुआत ? :कोनी सेन्दरी हाई स्कूल के पीछे रहने वाले हरिश कुर्रे नीरज जायसवाल के यहां हाईवा का ड्रायवर है.28 जनवरी की सुबह से मंगला दारू भट्ठी के सामने सीवरेज का काम चल रहा था.जिसमें नीरज जायसवाल की हाईवा लगी थी. दोपहर करीब 3 बजे सीवरेज का काम खत्म करके हरीश श्यामा ट्रेडर्स ऑफिस धुरीपारा मंगला जा रहा था. उसी समय लाल टीशर्ट पहने हुए अज्ञात बाइक सवार CG10 AZ 1261 ने हाईवा को ओव्हरटेक किया.इसके बाद हाईवा खड़ा करवाकर हरीश के साथ गाली गलौज करने लगा.लेकिन जवाब में हरीश ने विवाद नहीं किया और गाड़ी को लाकर श्यामा ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर दिया.इसके बाद हरीश ऑफिस में आकर बैठ गया.
रात में बाइक सवार साथियों के साथ दुकान में पहुंचा :कुछ देर बाद मोटर सायकल CG10 AZ 1261 का चालक अपने साथियों के साथ श्यामा ट्रेडर्स ऑफिस पहुंचा .इसके बाद गाली गलौज करते हुए कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. बदमाश दुकान के सामान को तोडफोड़ करने लगा. इसके बाद दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लाठी, बेल्चा, डण्डा से मारपीट की. घटना के समय जब हरीश के साथी ने बीच बचाव किया तो उसे भी आरोपियों ने पीटा. मारपीट में हरीश के हाथ, पैर,सिर, पीठ, कमर में चोट लगी है. जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने मे दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.