हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात - Attack on Two Brothers in Rewari

CCTV Video of Attack on two brothers in Rewari of Haryana : हरियाणा के रेवाड़ी में 8 से 10 बदमाशों ने दुकान में घुसकर दो सगे भाईयों पर अटैक कर दिया और गल्ले से कैश लूटकर ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं रेवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 6:05 PM IST

Miscreants attacked two brothers after entering a shop in Rewari of Haryana incident captured in CCTV
हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा (Etv Bharat)

हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा (ETV BHARAT)

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाश अब बेख़ौफ़ हो चले हैं. रेवाड़ी शहर के एक दुकान में बदमाशों ने घुसकर सरेआम दो सगे भाईयों पर हमला कर दिया. बदमाशों की ये करतूत पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बदमाशों ने भाईयों पर किया हमला :रेवाड़ी शहर में आज सुबह दो सगे भाईयों पर 8 से 10 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपी शहर में पीने के पानी के कैंपर की सप्लाई का काम करते हैं. आरोपी बेधड़क दुकान में घुसते हैं और दोनों भाईयों को दुकान के अंदर घुसकर पीटते हैं. पिटाई के बाद बदमाश दुकान के गल्ले से कैश और बाकी सामान लेकर फरार हो जाते हैं. बदमाशों के हमले में घायल दोनों भाईयों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दुकान का पर्दा फटने पर पिटाई :घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहनदास ने बताया कि उनकी बजाजा बाजार में कपड़े की दुकान है. सोमवार सुबह रोजाना की तरह मार्केट में पानी की सप्लाई के लिए आने वाले शख्स ने उनकी दुकान का पर्दा फाड़ डाला. जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया और अपने बाकी साथियों को फोन कर वहां बुला लिया. इसके बाद बाइकों पर सवार होकर आए 8 से 10 बदमाशों ने उनके बेटे यशपाल समेत दोनों बेटों की बुरी तरह से पिटाई की. हमला करने वाले आरोपी गोकलगढ़ गांव के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट के बाद "सुप्रीम" झटका, नौकरियों में 5 नंबर का बोनस असंवैधानिक करार

ये भी पढ़ें :बस 7 दिन का करिए इंतज़ार, झमाझम होगी बरसात, भीगने के लिए हो जाइए तैयार...

ये भी पढ़ें :दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़

Last Updated : Jun 24, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details