नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में एक दारोगा से मारपीट और स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के अनुसार, भोजपुर थाने में तैनात दारोगा 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे भोजपुर के एक रेस्टोरेंट से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की. दारोगा के चेहरे पर चोटें आईं और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. पीड़ित दारोगा ने बताया कि बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश जारी:पुलिस ने घटना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. भोजपुर थाने की टीम घटना की जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना के लिए भोजपुर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
35 वर्षीय शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक रावली में 35 वर्षीय विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली कि विनोद की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुरादनगर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था और बीती रात उसका पड़ोस के एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान विनोद को सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं. इन्हीं चोटों के चलते उसकी मौत हो गई.