दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दरोगा से ही हो गई लूट, वर्दी पहने घूम रहे थे; बदमाशों ने छीन लिया मोबाइल - LOOTED WITH INSPECTOR

गाजियाबाद में दारोगा से मारपीट और मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है. FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

भोजपुर इलाके में एक पुलिस दारोगा से मारपीट
भोजपुर इलाके में एक पुलिस दारोगा से मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 8:46 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में एक दारोगा से मारपीट और स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के अनुसार, भोजपुर थाने में तैनात दारोगा 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे भोजपुर के एक रेस्टोरेंट से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की. दारोगा के चेहरे पर चोटें आईं और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. पीड़ित दारोगा ने बताया कि बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश जारी:पुलिस ने घटना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. भोजपुर थाने की टीम घटना की जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना के लिए भोजपुर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

35 वर्षीय शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक रावली में 35 वर्षीय विनोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली कि विनोद की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुरादनगर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था और बीती रात उसका पड़ोस के एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान विनोद को सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं. इन्हीं चोटों के चलते उसकी मौत हो गई.

समय पर इलाज से बच सकती थी जान:परिजनों के अनुसार, झगड़े के बाद विनोद को रात में डॉक्टर के पास ले जाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उसे बिना इलाज के घर पर ही छोड़ दिया गया, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई.

24 घंटे के भीतर हत्या का मामला सुलझा:

मुरादनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के एक मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वारदात की वजह शराब थी. जांच के दौरान यह सामने आया कि घटना की रात विनोद और मोहित के बीच कहासुनी हुई थी. मोहित ने बताया कि विवाद के दौरान उसने विनोद के हाथ से डंडा लेकर उसके पैरों पर मारा, जिससे वह गिर गया. अगले दिन विनोद की मृत्यु हो गई.

पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा:आरोपी ने बताया कि मैं कंपनी में नौकरी करता हूं, मेरा घर व मृतक विनोद का घर आमने सामने हैं. रात्रि करीब 20.00 बजे मैं अपनी ड्यूटी से घर आया था, विनोद मेरे घर के बाहर मेरी पत्नी से अपशब्द बोल रहा था, जिसे मैंने समझाया तो वह मेरे से भी गाली गलौच कर रहा था. विनोद के हाथ में डंडा था. मैंने उससे डंडा छीनकर उसके पैरों पर मार दिया वो नीचे गिर गया, जिसके कारण उसके सिर में चोट आ गयी. फिर वह अपने घर चला गया. हमें सुबह 11.00 बजे पता चला कि विनोद की मृत्यु हो गयी. जिस डंडे से मैने विनोद को मारा था, वह मैंने आपको बरामद करा दिया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 2, 2025, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details