भरतपुर:धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से एक माह पहले बोलेरो सवार बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया था. इस घटना में बदमाशों ने युवती को एक महीने तक अलग-अलग स्थानों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. मौका मिलते ही युवती ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर किया. कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.
गढ़ी बाजना थाना एएसआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि बदमाशों ने 6 नवंबर को धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र से बोलेरो में एक युवती का अपहरण कर ले गए. अपहरण के बाद बदमाश युवती को आगरा जिले के रूनकता गांव ले गए, जहां उसे 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. इसके बाद बदमाश युवती को गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के सिंघानिया मांगरैन गांव लेकर पहुंचे. यहां आरोपी लक्ष्मण ने 17 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया.