सिवान: बिहार के सिवान में झोपड़ी में सो रहे एक बुजुर्ग कीगोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला आंदर थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है गायघाट निवासी अपने झोपड़ी नुमा घर में पत्नी के साथ सो रहे थे. तभी अहले सुबह कुछ अज्ञात अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. मृतक की पहचान गयघाट निवासी 70 वर्षीय निजामुद्दीन मियां के रूप में हुई है.
बुजुर्ग पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां: बता दें कि फायरिंग में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पास में सो रही पत्नी के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों का कहना है कि ठंड में सभी लोग आराम से सो रहे थे, तभी गोली की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद बुजुर्ग की पत्नी का शोर सुनकर सभी दौड़े आए. मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
"हम सभी सो रहे थे, उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद कुहासा की वजह से अज्ञात अपराधी हत्या कर भागने में सफल रहे. जमीन विवाद में हत्या हो सकती है."-ग्रामीण