उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - ENCOUNTER IN LUCKNOW

24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 12:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित पिपरसन के पास रविवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शातिर बदमाश के ऊपर करीब 24 मुकदमें दर्ज है.


डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चेकिंग के दौरान सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के पिपरसंड जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति जो स्कूटी से आ रहा था. चेकिंग हेतु उसे रोका गया, तो बदमाश स्कूटी मोड़कर भागने लगा, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की तथा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया, जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बच गए. आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

अन्य कई साथी भी क्षेत्र में मौजूद:घायल अभियुक्त ने पूछताछ मे अपना नाम लखनऊ उ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना बताया है. बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना के फिराक में जा रहा था. उसके कुछ अन्य साथी भी ट्रांसपोर्टनगर/नादरगंज क्षेत्र की तरफ मौजूद है.


अपराध का तरीकाःअभियुक्त अकरम उर्फ पप्पू शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से बंद मकानों की पहले रैकी करता है और फिर उस खाली मकान में सभी मिलकर ताला तोड़कर चोरी कर लेते है. इसके कुछ साथी ईको वैन से इन्हें घटनास्थल पर छोड़कर घटनास्थल के आस पास अपने ईको वैन को खड़ी कर लेते है तथा घटना के पश्चात उसमे बैठकर फरार हो जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details