छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - SNATCHING MONEY FROM ELDERLY PERSON

कोरबा में बीच बाजार एक बुजुर्ग उठाईगिरी का शिकार हो गया. बुजुर्ग के हाथ से पैसे छीनकर बदमाश फरार हो गए.

snatching money from elderly person
बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 3:06 PM IST

कोरबा : कोरबा में रिहायशी इलाके एसएस प्लाजा के पास एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े उठाईगिरी के घटना हुई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावर हाउस रोड पर एसएस प्लाजा बाजार है. ये इलाका शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है. यहां के बैंक से 58 वर्षीय अपिकर केरकेट्टा 90 हजार रुपए निकालकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार 2 युवक उनके हाथ से पैसे छीन कर फरार हो गए. कुछ दूर तक बुजुर्ग ने उनका पीछा किया लेकिन बदमाश भीड़ में गुम हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश में जट गई है.


पैसे छीनकर बदमाश फरार :लूट की ये वारदात मंगलवार शाम की है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग रोड पर पैदल चल रहे हैं.इसी दौरान दो बदमाश बुजुर्ग के पास आए और हाथ से पैसे लेकर फरार हो गए.इसके बाद बुजुर्ग पीछे से आ रहे एक स्कूटी सवार युवक को रूकवाता हैं.फिर युवकों के पीछे जाने के लिए कहता है.

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जमीन के काम के लिए बैंक से पैसे निकाले थे. जिसे लेकर मैं अपने वाहन के पास जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर दो युवक आए और मेरे हाथ से पैसे लूटकर भाग गए. पीछे वाले युवक ने नकाब नहीं पहना था, लेकिन मैं उसका चेहरा ठीक से देखा नहीं पाया. पुलिस में घटना का रिपोर्ट की है- अपिकर केरकेट्टा, पीड़ित


कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवाल,सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:भीड़भाड़ वाली जगह में लूट की वारदात होने से लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा है. इस वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.लेकिन अब तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के सभी थानों और पुलिस चौकियों को भी सूचना दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details