बरेलीः बरेली में लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर एक जज की गाड़ी को रोक कर गलत व्यवहार करना चार पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जज की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा और दो सिपाही सहित चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाकर निलंबन के लिए आयोग को भेजा गया है.
बरेली में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया बरेली के जिलाधिकारी कार्यालय में चल रही है. इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को जज अपनी कार से अदालत जा रहे थे तभी बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और जज के परिचय देने के बावजूद उनसे गलत व्यवहार किया. साथ ही उधर से जाने से रोक कर दूसरे रास्ते से जाने की बात कही. आरोप है कि जज के बार-बार परिचय देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद जज ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने तत्काल चारों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा कर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए आयोग को लिख दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों का व्यवहार गलत था और परिचय देने के बावजूद भी उन्होंने उनकी नहीं सुनी. इसके चलते उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है और आचार संहिता लागू होने के चलते उनके निलंबन के लिए आयोग को लिखा गया है.