जयपुर. राजधानी जयपुर के सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे दो अध्यापकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. स्कूल के पास की कॉलोनी में रह रहे लोग जबरन अंदर घुसे और क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों के साथ अभद्रता और मारपीट की. इस संबंध में गांधीनगर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है. गांधी नगर थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार, यह घटना 31 जनवरी दोपहर करीब 12 बजे की है. झालाना कच्ची बस्ती इलाके की राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल में घुसे कुछ लोगों ने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक बनवारी लाल शर्मा व रितेश कुमार शर्मा के साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट भी की.
शिक्षकों को क्लास रूम से बाहर निकाला:राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल के शिक्षक बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा की ओर से गांधी नगर थाने में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. इस पर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.