मिर्जापुर :पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है. निलंबित होने वालों में एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है. निलंबित करने के साथ विभागीय जांच का आदेश किया है.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. देहात कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लल्लू राम पाल को दिए गए कार्य को समय से पूर्ण न करने और मामले की जांच के लिए भेजे जाने पर वहां पर समय से उपस्थित न होने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस चौकी नटवां में तैनात हेड कांस्टेबल चंदन सिंह व कांस्टेबल अजय मौर्या को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ भी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है.